Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

गिलोय और काली मिर्च के फायदे | Giloy and Black Pepper in Hindi

गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) के फायदे। क्या आप गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) दोनों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं। तो इन दोनों के बारे में आपको आज के बारे में अच्छी तरह से बताना चाहूंगा। पहले तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि  आप यदि गिलोय को और काली मिर्च को खास मानते है। तो अच्छी बात है।

Giloy and Black Pepper


गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) के गुणों में काफी समानता मिलती-जुलती भी हैं। दोनों में कुछ अलग-अलग बहुत ही खास गुण मौजूद हैं। जो मानव शरीर के लिए काफी लाभदायक हैं। वैसे तो काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती है पर यह सेहत पर कई प्रकार के लाभकारी असर भी डालती है। 

गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) के औषधीय गुणों के बारे में यदि आप विस्तार में जानेंगे। तो यह आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में काफी मदद कर सकते हैं। यह गुण शारीरिक समस्याओं से उबरने में भी काफी मदद करते हैं।

गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) मैं कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। जिससे कई रोगों से बचा जा सकता है साथ ही कई रोगों के इलाज करने में भी मदद मिल सकती है। इन दोनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के गुण विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकते हैं।


गिलोय और काली मिर्च के फायदे | Giloy and Black Pepper in Hindi

पाचन संबंधी : गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) दोनों का एक साथ सेबन करने से पाचन संबंधित समस्याओं से निजात मिल सकती है। काली मिर्च में पाया जाने वाला पाइपरीन पेट के पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करता है। वहीं गिलोय के भी कई ऐसे गुण जो पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। इन दोनों के गुणों से पाचन प्रक्रिया में बहुत सुधार आता है।

सर्दी खांसी सी राहत : सर्दियों के दिनों में अक्सर खांसी जुकाम बुखार जैसी कई समस्याओं का सामना जरूर करना ही पड़ता है। सर्दियों में जब आप बीमार पड़ जाते हैं तो आपको दवाई न लेकर गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) का काढ़ा बना कर पीना चाहिए। इससे आपके शरीर को काफी राहत मिलेगी।

मूत्र संबंधित रोग : जिन लोगों को मूत्र से संबंधित समस्याएं हैं। उन लोगों को गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) का काढ़ा नियमित एक एक चम्मच पीते रहना चाहिए। दो-तीन महीने ऐसा करने से आपकी मूत्र से संबंधित समस्याएं दूर होनी शुरू हो जाएंगी।

त्वचा संबंधित रोग : त्वचा संबंधित रोगों से सुरक्षा में बहुत लाभदायक है। काली मिर्च में ऐसे एमपी एक्सीडेंट होते हैं जोकि हमारी त्वचा को कई प्रकार के बैक्टीरिया से बचाते हैं। जिन लोगों को स्किन इन्फेक्शन अथवा त्वचा से संबंधित रोग हैं वह लोग गिलोय का काढ़ा का जरूर सेवन करें। काफी फायदा होगा। 


दिमाग से संबंधित बिमारियों में लाभदायक : दिमाग से संबंधित बिमारियों के लिए और गिलोय का मिश्रण चाहे वह पाउडर हो या कड़ा हो। दोनों ही बहुत लाभदायक है। जहां गिलोय मस्तिष्क को तंदुरुस्त रखने में मदद करती है और यह याददाश्त को बेहतर बनाए रखने में मदद करती है। वही काली मिर्च मस्तिष्क में ब्लड सरकुलेशन को बेहतर बनाए रखने में मदद करती है।

कैंसर से बचाव : गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) दोनों में ही ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो हमारे खून को साफ करते हैं। क्योंकि खून गंदा होने के कारण हमें कैंसर की बीमारी शुरू होती है। यदि आपके रक्त में किसी प्रकार की कमी है तब भी कैंसर की बीमारी होती है। गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) में ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो आपकी शारीरिक की आंतरिक कमियों को पूरा करते हैं।

गठिया और जोड़ों का दर्द : गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) का मिश्रण गठिया होने में काफी लाभदायक साबित हो सकता है। गठिया में अक्सर सूजन आ जाती है। जैसे कि आपको पता है काली मिर्च में पाइपरीन पाया जाता है। जो कि स्किन इनफेक्शन और सूजन में काफी कारागार साबित हो सकता है।


इम्यूनिटी बूस्टर : गिलोय व काली मिर्च का काढ़ा पीना बहुत ही अच्छा माना जाता है। करोना काल में जहां दुनिया बहुत ही बुरे वक्त से गुजर रही थी। उस टाइम सभी आयुर्वेदिक डॉक्टरों का यही परामर्श था कि गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) का काढ़ा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को काफी बढ़ाता है। जिससे कि हम बड़ी से बड़ी बीमारियों से भी बच सकते हैं। गिलोय और काली मिर्च (Giloy and Black Piper) के काढ़े को इम्यूनिटी बूस्टर भी कहा जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Featured Post

साइकिलिंग करना अच्छा या मॉर्निंग वॉक करना लाभदायक

Natural health tips : साइकिलिंग (Cycling) और मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) दोनों में से क्या लाभदायक है। एक नजरिए से देखा जाए तो साइकिलिंग (C...

Ad Code