Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

हार्ट अटैक के लक्षण | heart attack ke lakshan

हार्टअटैक के लक्षणों (heart attack ke lakshan) को अनदेखा बिलकुल नहीं करना चाहिए। हार्टअटैक (heart attack) की समस्या बहुत ही गंभीर समस्या में से एक है न जाने हर साल कितने लोगों की जान हार्टअटैक (heart attack) की वजह से ही होती है। हार्टअटैक (heart attack) की समस्या पुरुषों महिलाओं दोनों को हो सकती है। हार्टअटैक (heart attack)से मरने वालों की संख्या दुनिया में बढ़ती जा रही है। हार्टअटैक (heart attack) की समस्या ज्यादातर गलत खानपान की वजह से और बढते परदूषण की बजह से होती है। 

हार्ट अटैक के लक्षण  | heart attack ke lakshan
हार्ट अटैक के लक्षण  | heart attack ke lakshan



हमारा हृदय (Heart) बहुत ही जरूरी अंगों में से एक है। अगर दिल (Heart) हमारा स्वस्थ्य है तो सब कुछ ठीक है। हमारा दिल दिन में एक लाख बार दिन में धड़कता है। आजकल कम उम्र के लोग भी आजकल हार्टअटैक (heart attack) का शिकार हो रहे हैं। हमारी गलत जीवनशैली और गलत खानपान इसका कारण है। 

Heart attack symptoms in Hindi | हार्ट अटैक के लक्षण हिंदी में

हार्ट अटैक है क्या (What Is a Heart Attack?)

हार्टअटैक (heart attack) है क्या। यह कब होता है। आइये जानते हैं। जब कोई चीज आपके दिल (Heart) में रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर देती है जिससे उसे आवश्यक ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। जिससे हार्टअटैक (heart attack) जैसे समस्या उतपन्न होती है। उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं धीरे धीरे हृदय (Heart) को कमजोर बना  देती हैं। जिससे हृदय को कई बार रक्त को पंप करने के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।


हार्ट अटैक के लक्षण (Heart attack ke lakshan)

(1) दिल के दौरे के लक्षणों में शामिल हैं:

(2)  बेचैनी, दबाव, भारीपन, जकड़न, निचोड़ना, या आपकी छाती या बांह में या आपके ब्रेस्टबोन के नीचे दर्द

(3)  बेचैनी जो आपकी पीठ, जबड़े, गले या बांह में जाती है

(4)  परिपूर्णता, अपच, या घुटन की भावना (यह नाराज़गी जैसा महसूस हो सकता है)

(5)  पसीना आना, पेट खराब होना, उल्टी या चक्कर आना

(6)  गंभीर कमजोरी, चिंता, थकान, या सांस की तकलीफ

(7)  तेज़ या असमान दिल की धड़कन

(8)  असामान्य थकान

(9)  साँसों की कमी

(10)  उलटी अथवा मितली

(11) चक्कर आना या चक्कर आना

(12)  आपके पेट में बेचैनी। यह अपच जैसा महसूस हो सकता है।

(13)  गर्दन, कंधे, या ऊपरी पीठ में बेचैनी

Note: जिन्हें मधुमेह (Diabetes) है। उन लोगों में हार्टअटैक (heart attack)के लक्षणों को पहचानना मुशिकल होता है। इन लक्षणों में आपको कोई भी लक्षण दिखाई दें। तो आप तरुंत डॉक्टर से मिले और उचित सलाह लें।

Post a Comment

0 Comments

Featured Post

साइकिलिंग करना अच्छा या मॉर्निंग वॉक करना लाभदायक

Natural health tips : साइकिलिंग (Cycling) और मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) दोनों में से क्या लाभदायक है। एक नजरिए से देखा जाए तो साइकिलिंग (C...

Ad Code